बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन हाल ही में उनके कथित ब्रिटिश बॉयफ्रेंड माइकल कोरासल के साथ नजर आईं। दोनों की गाड़ी में साथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। श्रुति जब एयरपोर्ट के लिए निकल रही थीं उससे पहले माइकल ने गाड़ी में उन्हें हग किया जिसकी तस्वीर नितिश शेखर नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक माइकल श्रुति से मिलने और उन्हें ड्रॉप करने के लिए लंबा रास्ता तय करके उनके पास पहुंचे थे। माइकल एक लंदन बेस्ड एक्टर हैं जो कि एक थिएटर ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि फिल्ममेकर-एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन अपने इससे पहले भी कई बार माइकल के साथ देखी जाती रही हैं।
बता दें कि माइकल और श्रुति तकरीबन 9 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब तक दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। एक बार जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं ना तो इस तरह की अटकलों पर यकीन करती हूं और ना ही इस पर कोई कमेंट करूंगी। इस तरह की खबरों को अफवाहों का नाम देकर श्रुति ने कहा था कि मैं सिर्फ ऐसी अफवाहों को इग्नोर करती हूं क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातों को किसी के भी साथ शेयर करना नहीं चाहती।
How sweet! Shruti Haasan gives alleged boyfriend Michael Corsale a tight hug at the airport – view HQ pics pic.twitter.com/DS5WiJQcHW
— ( #Googleads #BingAds) (@GoogleadsNinja) July 26, 2017
श्रुति और माइकल की पहली मुलाकात एक लंदन में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दरअसल श्रुति उस दौरान ब्रिटिश रॉक बैंड के साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए लंदन गई हुई थीं। ऐसा कहा जाता है कि दोनों ने पहली ही मुलाकात में एक दूसरे को पसंद कर लिया था और इसके बाद दोनों की बीच बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। हम आपके लिए सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही दोनों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
https://twitter.com/TelanganaPress/status/832165966612148224