Saina First Look Poster: श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म (बायोपिक) का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में श्रद्धा कपूर नजर आ रही हैं। श्रद्धा साइना नेहवाल के अवतार में दिखाई दे रही हैं। साइना की बायोपिक के इस पहले पोस्टर में श्रद्धा खिलाड़ी के रूप में काफी जोशीली और उत्साहित दिखाई दे रही हैं। श्रद्धा ने इस फर्स्टलुक पोस्टर में लाल रंग की टी-शर्ट और नेवी ब्लू स्कर्ट पहनी हुई है। वहीं श्रद्धा के हाथ में बैडमिंटन नजर आ रहा है।
श्रद्धा इस पोस्टर में जोश के साथ चिल्लाने वाले एक्सप्रेशन दे रही हैं। अक्सर जीत की खुशी में साइना को कुछ इस तरह से ही खुश होते हुए देखा जाता रहा है।श्रद्धा अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में साइना वाले गेटप को लेकर दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित हो रही हैं। फिल्म के इस पोस्टर को देखते ही श्रद्धा के फैन्स भी काफी एक्साइटेड हो गए। पोस्टर के रिएक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- फिल्म आशिकी 2 की तरह ये फिल्म भी सुपरहिट साबित होगी।
#SAINA pic.twitter.com/mCLP75r2q4
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) September 29, 2018
कई लोगों ने साइना की इस बायोपिक को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की। इसके अलावा फिल्म के लिए श्रद्धा के फैन्स ने उन्हें ठेरों शुभकामनाएं दीं। फिल्म के पोस्टर में श्रद्धा के लुक को लेकर दर्शकों ने अच्छे रिएक्शन भी दिए हैं। सोशल मीडिया पर श्रद्धा के इस खिलाड़ी अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है।
#Saina pic.twitter.com/p2IGKOh4dX
— Shah Rukh Khan (@Iamsrk33) September 29, 2018