बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म ‘हसीना पार्कर’ में पहली बार निगेटिव रोल प्ले करने जा रही हैं। साथ ही यह पहली बार होगा जब वह ऑनस्क्रीन एक मां का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा एक अजीबोगरीब स्थिति में पड़ गईं जब उनके एक फैन ने अपनी किडनी पर उनसे ऑटोग्राफ मांग लिया। असल में श्रद्धा इस फिल्म की प्रमोश्नल एक्टिविटी के तहत माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने फैन्स से रूबरू हो रही थीं। उनके फैन्स उनसे सवाल कर रहे थे और वह उन सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब देती जा रही थीं। इसी बीच रईस बादशाह नाम के एक यूजर ने श्रद्धा को ट्वीट कर लिखा- अपनी किडनी पर आपका एक ऑटोग्राफ चाहता हूं। इतना बड़ा फैन हूं।
Want your autograph on my left kidney . Such a huge fan 🙂
— Raees badshah (@iamShashizanje) July 20, 2017
श्रद्धा ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा- अरे बाप रे नहीं। कागज पर ले लीजिए। श्रद्धा के इस ट्वीट पर कई सारे मजेदार फनी रिएक्शन भी आए। इस चैट में फैन्स ने श्रद्धा से और भी कई मजेदार सवाल किए। एक यूजर ने पूछा- यदि आपको कोई फिल्म डायरेक्ट करनी हो तो आप किस एक्टर को कास्ट करना चाहेंगी? इसके जवाब में श्रद्धा ने लिखा- यदि मुझे कभी निर्देशन करना हो तो मैं अपने डैड को निर्देशित करूंगी। इस फिल्म के लिए अपना काफी ज्यादा वजन बढ़ा चुकीं श्रद्धा ने एक यूजर के सवाब के जवाब में कहा- मैंने 7 से 8 किलो वजन इस फिल्म के लिए बढ़ाया है और अब मुझे इसे कम करना है।
Arre baap re no! On a paper please. #AskHaseena https://t.co/aftnK4WOAb
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) July 20, 2017
अपूर्व लखिया की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में श्रद्धा दाऊद इब्राहिम की बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह पहली बार होगा जब श्रद्धा ऑनस्क्रीन अपने भाई सिद्धार्थ कपूर के साथ काम करेंगी। अपूर्व लखिया निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज से कुछ ही वक्त पहले फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें श्रद्धा डार्क लुक में नजर आ रही हैं। पोस्टर में श्रद्धा एक काले रंग का मुस्लिम ड्रेस पहन कर आलीशान सोफा पर बैठी नजर आ रही हैं।