बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म हसीना पार्कर का नया पोस्टर शनिवार को रिलीज कर दिया गया। श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर को शेयर किया है। फिल्म का यह नया पोस्टर हसीना पार्कर के ऑनस्क्रीन परिवार की एक झगक देता है। फिल्म में एक्टर अंकुर भाटिया हसीना के लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं। पोस्टर में दिख रहा है कि अंकुर की श्रद्धा के शादी हो चुकी है और वह अपने चार बच्चों के साथ बैठे हुए हैं। श्रद्धा की इन नई फिल्म के और भी पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और साथ ही इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में श्रद्धा कपूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर का रोल प्ले करती नजर आएंगी।
आईएएनएस के बातचीत में श्रद्धा ने कहा- मुझे लगता है कि इस फिल्म में यह मेरे करियर का अब तक का सबसे जुदा किरदार होगा। क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने बहुत सारे पॉजिटिव रोल्स किए हैं और यह पहली बार है जब मैं इस तरह का डार्क कैरेक्टर प्ले कर रही हूं। श्रद्धा ने कहा- मैं बस कुछ हट कर करना चाहती थी। मैंने ऐसा महसूस किया कि मैं अब अलग तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं और अलग तरह के किरदार करना चाहती हूं। यही वजह है कि मैंने हसीना पार्कर और सानिया नेहवाल की बायोपिक जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का फैसला किया। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट सानिया नेहवाल की बायोपिक के बारे में श्रद्धा ने कहा- मुझे लगता है कि मेरे लिए इतनी पूर्व चैंपियन का किरदार निभाने का मौका मिलना एक बड़ी उपलब्धि है।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार- अपनी आंटी तेजस्वी कोल्हापुरी की बेटी वेदिका के साथ उनकी करीबी की वजह से ही कपूर को स्क्रीन पर मां का रोल निभाने में आसानी हुई। निर्देशक लखिया ने कहा- एक दृश्य था जिसे हमने बढ़ाया था। इसमें श्रद्धा अपने ऑन स्क्रीन बच्चों को रोने से रोकती हैं। वो अपनी उम्र के हिसाब से काफी विनम्र और परिपक्व हैं। मुझे याद है मैंने उन्हें प्रेग्नेंसी से संबंधित किताबें पढ़ते हुए और मां बनने वाली महिलाओं किस तरह से कमर पकड़कर चलती हैं इन जानकारियों पर ध्यान देते हुए देखा है।
देखिए श्रद्धा कपूर की हॉट तस्वीरें-