कॉन्ट्रोवर्शियल मॉडल रह चुकीं सोफिया हयात जहां एक ओर नन बन चुकी हैं, लिहाजा वे कहती हैं कि उन्होंने ग्लैमरस वर्ल्ड का त्याग कर दिया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने ही कुछ बोल्ड वीडियो को फोटो शेयरिंग साइट पर अपलोड कर एक बार फिर से अपना पुराना अवतार दर्शाया है। जी हां, सोफिया ने हाल एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। बता दें कि इस वीडियो में सोफिया अपने डिफिरेंट-डिफिरेंट तरह लुक्स में नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में पहले तो वह साध्वी के कपड़ों में नजर आ रही, फिर वह टी -शर्ट में दिख रही, इसके बाद उनका सर ढका हुआ लुक दिख रहा, इस लुक के बाद वह ब्रा पहने नजर आ रही हैं और अंत में दाड़ी वाले एक आदमी के लुक में दिखाई दे रही हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अपने भगवान शंकर पर दिए गए बयानों के जरिए सुर्खियों में रह चुकी हैं। लिहाजा अब अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वीडियो में सोफिया कह रही हैं ‘नमस्ते मैं गाया सोफिया हूं।
ग़ौरतलब है कि सोफिया ने नन बनने के बाद ऐलान कर कहा था कि वे अपने जीवन से परेशान होकर खुद को खत्म करने का भी फैसला कर लिया था। लेकिन एक दिन वे सो रही थी तो उन्हें एक सकरात्मक ऊर्जा का एहसास हुआ। उन्हें लगा कि भगवान ने यह जिंदगी दी है। इसके बाद वे उनकी शरण में जाएंगी। फिर वे ग्लैमरस की दुनिया छोड़ नन बन गईं।
NAMASTE. I AM GAIA SOFIA… you think you know who I am. Here is the truth…
A video posted by Gaia Mother Sofia (@sofiahayat) on
हालांकि नन बनने के बाद वे अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही अपलोड किए गए इस वीडियो को देखकर भी यही लगता है कि वह अपने बोल्ड इमेज में कमबैक करना चाहती हैं।
