शोएब अख्तर चाहते हैं कि अगर उनकी जिंदगी पर कोई फिल्म बने तो सलमान निभाएं उनका किरदार। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शोएब ने अपनी पसंद का जिक्र किया। उन्होंने कहा, मैं सलमान को मेरी भूमिका निभाते देखना चाहता हूं। अब तक बॉलीवुड में स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज के जिंदगी पर कुछ फिल्में बनी हैं। शोएब का कहना है कि यह फिल्म मेकर्स का फैसला है कि उन्हें मेरी जिंदगी फिल्म बनाने लायक इंटरेस्टिंग लगती है या नहीं।

 

 

उन्होंने कहा, मुझे पता है कि इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक्स का चलन है। लेकिन इस पर फैसला करने का मेरा हक नहीं है। अगर लोगों को लगता है कि मेरी जिंदगी इंटरेस्टिंग और इंस्पायरिंग कहानी है तो वो इस पर फिल्म बना सकते हैं। इन चीजों के फैसले फैन्स और फिल्ममेकर्स पर निर्भर करते हैं। बता दें कि शोएब जल्द ही हरभजन सिंह के साथ एक कॉमेडी शो जज करते नजर आने वाले हैं।