जैसा कि कहा जाता है कि जब दो प्यार करने वाले मिलते हैं तो वे सारे दुनिया के बारे में भूल जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर। शो में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी की मां पिछले तकरीबन एक महीने से शूटिंग के दौरान सेट पर ही रहती हैं। लेकिन इसका बिलकुल अंदाजा नहीं था कि क्या हुआ जब एक दिन वह वॉक पर गई थीं। हुआ कुछ यूं कि शिवांगी की मां को खबर लगी कि वह मोहसिन खान को डेट कर रही हैं, और उस दिन से उन्होंने नायरा पर नजर रखना शुरू कर दिया। लेकिन शिवांगी भी अच्छी तरह जानती थीं कि अपनी मां को कैसे हैंडल करना है। जब उनकी मां वहां मौजूद नहीं थी तो उन्होंने खुद को मोहसिन के साथ वैनिटी वैन में बंद कर लिया।

बता दें कि स्टार प्लस पर आने वाला ये शो 2009 में शुरू हुआ था। सीरियल की शुरुआत अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (रोहन मेहरा) की शादी से हुई थी। राजस्थानी बैक ड्रॉप पर बने इस सीरियल की कहानी रिश्तों पर आधारित है। किस तरह पुरानी पीढ़ी नई पीढ़ी के साथ तालमेल बैठा कर चलती है। अक्षरा की शादी से शुरू हुए इस सीरियल में अब अक्षरा खुद सास बन चुकी हैं। एक लीप के बाद सीरियल में कई नए किरदार आए हैं।