बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी मस्ती और प्रैंक्स के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनके सीरियस लुक के पीछे अकसर उनका यह मजाकिया अंदाज छिप जाता है। हाल ही में अजय अपनी फिल्म शिवाय के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो के शो पर पहुंचे थे। यहां उनकी यह फनी साइड सबके सामने आई। असल में तो यह आपको शो टेलीकास्ट होने पर ही देखने को मिलेगा। लेकिन इससे पहले अजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कपिल और चंदू चाय वाले के साथ एक गेम खेलते दिख रहे हैं। जिसमें उन्हें अपनी बेल्ट पर कुछ फिट करना है। इसके बाद माथे पर एक चीज को बैलेंस करना है। सबसे पहले यह गेम अजय ने खुद खेल कर दिखाया। अजय के बाद कपिल ने इसे ट्राय किया। कपिल तक को सब ठीक रहा। लेकिन जब चंदू की बारी आई तो सभी मस्ती में आ गए। एक तरफ जहां कपिल ने बैलेंस करने में चंदू की मदद की तो वहीं अजय देवगन ने मौका पाते ही बेल्ट में फिट उस चीज को टच किया और उसमें से पानी गिरने लगा। फिर क्या था चंदू की पैंट गीली हो गई और सभी जोर से हंस पड़े।
वीडियो:बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’
अजय देवगन ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये वीडियो उनके लिए जिन्होंने सुना है कि मैं बड़ा प्रैंक्स्टर हूं, लेकिन कभी देखा नहीं है। बता दें कि अजय देवगन की फिल्म शिवाय जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर की फिल्म शिवाय से होने वाली है। ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या की जबर्दस्त केमिस्ट्री फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से चर्चा में है।
For those who’ve been saying- “we hear you’re a prankster, but never seen anything”- pulled one yesterday at The Kapil Sharma Show. pic.twitter.com/exz4Q3qNwy
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 23, 2016
Read Also:ऐश्वर्या राय बच्चन ने खोला राज, बताया उनकी नजर में कौन है सबसे हैंडसम आदमी
Read Also:‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंची ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की टीम, रनबीर कपूर ने खोले कई राज