हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने दीपिका पादुकोण के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है। विन डीजल ने शूटिंग के सेट से अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ में नजर आने वाली हैं।

(Photo-Instagram)

इन दिनों दीपिका इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस वीडियो में डीजल कह रहे हैं, ‘हम मनोरंजन के लिए तैयार हैं’। इस वीडियो में शर्टलेस डीजल के साथ दीपिका ब्लैक ड्रेस में मुस्कराते हुए नजर आ रही हैं।

A video posted by Vin Diesel (@vindiesel) on

इस फिल्म में विन डीजल केज के किरदार में और दीपिका पादुकोण सेरीना के रोल में नजर आने वाली है। इससे पहले दीपिका और विन डीजल की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई थीं।