टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर कॉमेडी शो ‘धन धना धन’ से दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं। इसी बीच शिल्पा और सुनील के रोमांटिक डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘हम तुम’ के गाने ‘सांसों को सांसों में’ पर शिल्पा और सुनील ने डांस परफॉर्मेंस दी है। वीडियो में शिल्पा और सुनील रेन डांस करते हुए भी नजर आए हैं। फिल्म में यह गाना रानी मुखर्जी और सैफ अली खान पर फिल्माया गया था।
रेड कलर की सिफॉन साड़ी और हल्टर नेक ब्लॉउज में शिल्पा तो वहीं ब्लैक कलर की ड्रेस में सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं। रानी और सैफ के बीच की केमेस्ट्री को आज भी हमारे दिमाग में है लेकिन सुनील और शिल्पा के बीच की केमेस्ट्री भी जबरदस्त है। शिल्पा के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं। शिल्पा शिंदे इनोसेंस, सेंसुएल्टी और मोहकता का मिश्रण हैं, जो कि हमारी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी हासिल नहीं कर सकी हैं। शिल्पा और सुनील का नया कॉमेडी शो ‘धन धना धन’ क्रिकेट पर आधारित शो है। शो में सुनील ग्रोवर प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू तो वहीं शिल्पा गुगली भाभी के रोल में नजर आ रही हैं। शो में सुनील और शिल्पा के अलावा कॉमेडियन अली असगर और सुंगधा मिश्रा भी हैं।
https://www.instagram.com/p/BiuPd9zHFQB/?
शिल्पा शिंदे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, हालांकि सब टीवी के चर्चित शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में पूर्व ‘अंगूरी भाभी’ का रोल निभाकर चर्चा में आई थीं। हालांकि कुछ समय के बाद शिल्पा का शो के मेकर्स से विवाद हो जाने के बाद शो से हमेशा के लिए नाता तोड़ लिया था। शिल्पा शिंदे टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 11’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। शिल्पा शिंदे ने शो की विनर ट्रॉफी भी जीती थी।


