बिग बॉस 11 में अपनी नोकझोंक से काफी चर्चा बटोरने वाली हिना खान और शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल एकता कपूर के लोकप्रिय शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ का सीक्वल छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है और खबर है कि इस शो में हिना खान कोमोलिका का रोल निभाने वाली हैं। जहां हिना ने इस रोल को अभी तक कंफर्म नहीं किया है, वही रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये लगभग तय हो चुका है कि हिना ही इस शो में कोमोलिका का किरदार प्ले करेंगी।
इस खबर के सामने आने के बाद बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि क्या वो पहले से ही बिग बॉस 11 में कोमोलिका का किरदार नहीं निभा रही थी ?
उन्होंने आगे कहा कि वो एक अच्छी एक्ट्रेस है और नेगेटिव किरदार निभाना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा। उनके लिए कॉमेडी थोड़ी मुश्किल है लेकिन इसके अलावा वे एक अच्छी अदाकारा हैं।
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब हिना और शिल्पा एक दूसरे से टकराए हैं। इस साल अप्रैल मे हिना और उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने शिल्पा शिंदे की घोर निंदा की थी। दरअसल शिल्पा ने सोशल मीडिया पेज पर एक पॉर्न लिंक शेयर किया था। हालांकि शिल्पा ने भी अपना पक्ष रखते हुए हिना को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसके कुछ दिनों बाद हिना ने शुभांगी आत्रे को शुभकामनाएं दी थी। शुभांगी ने 20वें बेटी ग्रेट विमेन अवार्ड्स में एक अवार्ड जीता था। खास बात ये है कि शुभांगी ने ही शिल्पा को भाभी जी घर पर है के शो पर रिप्लेस किया था और हिना ने कभी किसी और प्रतियोगी को यूं मुबारकबाद नहीं दी थी, ऐसे में माना जा रहा था कि हिना के इस ट्वीट का शिल्पा के साथ कुछ कनेक्शन हो सकता है।

वही शिल्पा ने अपनी तरफ से मनमुटाव को खत्म करने की कोशिशें भी की है। शिल्पा को जब हिना का मज़ाक उड़ाता हुआ एक वीडियो मिला था तो उन्होंने उसे शेयर करते हुए फैंस को पॉज़िटिविटी बनाए रखने की सलाह दी थी। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था – ज़िंदगी बेहद छोटी होती है। नेगेटेविटी से ज़्यादा फन देखो। मुझे हिना पसंद है। अब जब बिग बॉस भी खत्म हो चुका है तो लड़ने का कोई प्वाइंट नहीं है। हिना अपने करियर में अच्छा कर रही है और मेरी सभी फैन्स से रिक्वेस्ट है कि एक दूसरे से हेट करने के बजाए अपने आदर्शों से प्यार करो। आप सभी को ढेर सारा प्यार। देखना होगा कि शिल्पा की इस प्रतिक्रिया पर हिना का क्या रिएक्शन आता है।