बिग बॉस सीजन 11 विवादों में छाया रहा। शो की विनर बिग बॉस शिल्पा शिंदे शो के दौरान से ही सुर्खियों में हैं। कभी निराले अंदाज से दर्शकों को हंसाते नजर आईं तो कभी रुलाते। सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें शिल्पा बिग बॉस के कुछ एक्स विनर्स के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा के साथ बिग बॉस सीजन 3 के विनर विंदू दारा सिंह, सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी और सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरुला के साथ नजर आ रही हैं। प्रिंस के साथ उनकी मंगेतर युविका चौधरी भी नजर आ रही हैं। शिल्पा शिंदे ने अपने फैंस को वीडयो के जरिए एक संदेश भी दिया है। शिल्पा ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाया है जिसकी फोटो शिल्पा ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

mohit malhotra, splitsvilla 2, mohit malhotra, mohit malhotra photos, mohit malhotra date, aishwarya desai, bollywood news, entertainment news

शिल्पा शिंदे के वीडियो को बॉलीवुड हंटर नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में विंदू दारा सिंह वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बिग बॉस के कितने सारे विनर्स एक साथ हैं। सबको एक साथ देखकर खुश हूं। विंदू कहते हैं कि ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस की पार्टी चल रही हैं। वहीं जब विंदू शिल्पा से कहते हैं कि आप भी कुछ बोले तो शिल्पा कहती हैं कि वी लव यू ऑल। वहीं गौतम गुलाटी भी अपने फैंस को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि लव यू ऑल।

वहीं दूसरे वीडियो में विंदू दारा सिंह बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरुला और मंगेतर युविका चौधरी को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही विंदू कहते हैं कि यह दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। यहां पर चारों लोगों को मैंने सपोर्ट किया है। इसके साथ ही शिल्पा को सलाह देते हैं कि इसी तरह लाइव आया करो शिल्पा। वीडियो में शिल्पा शिंदे के भाई आशुतोष भी नजर आ रहे हैं।