टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से मशहूर हुईं और ‘बिग बॉस 11’ के विनर का खिताब अपने नाम करने वाली शिल्पा शिंदे ने अपनी पहली फिल्म साइन की है। ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ नाम की इस फिल्म में वह सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ नजर आएंगी। माना ये जा रहा है कि शिल्पा शिंदे को ये फिल्म सलमान खान के कारण ही मिली है। दरअसल बिग बॉस के पिछले सीजन में शिल्पा सलमान खान की पसंदीदा कंटेस्टेंट थीं। शो के बाकी कंटेस्टेंट भी इस बात को मानते थे कि शिल्पा सलमान की फेवरेट हैं। बिग बॉस 11 में एक बार सलमान खान ने खुले तौर पर ऐलान भी किया था कि शिल्पा आप बहुत अच्छा खेल रही हैं। ऐसे ही खेलते रहिए। घर से निकलेंगी तो आपको बहुत काम मिलने वाला है। प्रोड्यूसर्स आपके पीछे लाइन लगा कर खड़े होंगे। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ में शिल्पा को काम सलमान खान के कहने पर मिला है।
इस फिल्म से पहले शिल्पा शिंदे ऋषि कपूर की फिल्म ‘पंजाबी शादी’ में दिखी थीं, लेकिन उसमें उन्होंने सिर्फ आइटम सॉन्ग किया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला में वह एक एक्ट्रेस के तौर पर एक्टिंग करती दिखेंगी। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर 2018 से शुरू होगी।
बता दें कि शिल्पा शिंदे ने तमाम टीवी सीरियस किये हैं लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 2015 में आए ‘भाबीजी घर पर हैं’ से। इस सीरियल में शिल्पा ने ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाया था। अंगूरी भाभी का किरदार खूब लोकप्रिय भी हुआ। लेकिन अचानक इस शो से शिल्पा की छुट्टी हो गई थी। कहा ये गया कि शिल्पा ज्यादा पैसों की मांग कर रही थीं जिसके चलते उन्हें शो से निकाल दिया। शो से निकलने के बाद शिल्पा बिग बॉस 11 में आईं और विनर बनकर वापस लौटीं।