बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भले ही कुछ समय से बड़े परदे से गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक हैं। शिल्पा योग भी सिखाती हैं। शिल्पा लोगों को फिटनेस टिप्स देने के साथ ही साथ योग सीडी भी जारी कर चुकी हैं। शिल्पा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा रसगुल्ला चैलेंज लेते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा अपने बेटे वियान और भतीजी के साथ नजर आ रही हैं। शिल्पा ने एक के बाद एक कई रसगुल्ले खाकर इस चैलेंज को जीत लिया। शिल्पा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शिल्पा चैलेंज जीतने के साथ ही काफी खुश नजर आ रही हैं।

शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन लिखा, संडे के दिन रसगुल्ला चैलेंज, भतीजी और बेटे के साथ और साफतौर पर मैं चैलेंज की विनर रही। इसके साथ ही शिल्पा ने इमोजी का भी इस्तेमाल किया। शिल्पा द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को लाइक करने के साथ ही फैंस कमेंट कर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

वीडियो में कमेंट कर लोगों ने कहा, हैप्पी फैमिली। वहीं कुछ यूजर्स ने शिल्पा के साथ इस चैलेंज का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की। वहीं एक यूजर ने लिखा, मैं हमेशा आपके संडे बिंग का इंतजार करता हूं। आप हमारे लिए एक इंस्पिरेशन हैं। शिल्पा इन दिनों टीवी शो ‘सुपर डांस चैप्टर 2’ में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम पर 5 लाख फॉलोवर्स हैं। शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी के बंधन में बंधी थीं।