शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा की लव स्टोरी बेहद खूबसूरत है। शिल्पा ने हाल ही में बताया कि राज कुंद्रा ने उस वक्त उन्हें शादी के लिए खास अंदाज में प्रपोज किया था। शिल्पा को प्रपोज करते वक्त राज ने सरप्राइज भी दिया था। शिल्पा शेट्टी ने बताया कि 11 साल पहले राज ने उन्हें प्रपोज किया था।

शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर कर इसे कैप्शन देते हुए लिखा- ’11 साल पुरानी तस्वीर, जब तुमने मुझे प्रपोज किया था। मुझे आज भी अच्छे से याद है कि तुमने Le Grand Hotel Paris में पूरा बैंक्वेट ऑल बुक करा लिया था। तुमने मुझे सरप्राइज दिया था- एक रिंग के साथ। खाने की टेबल पर ढक्कन के नीचे तुमने उस रंग को छिपाया था। …और फिर तुम अपने घुटनों के बल बैठ कर मुझे प्रपोज करनेलगे थे। वहीं साथ में लाइव म्यूजिक भी बजने लगे थे। उफ…….। इस तरह का प्रपोजल हर लड़की का सपना होता है। तुम आज भी वह सब कर्तव्य निभा रहे हो… तुमने मेरे सारे सपने सच करे हैं।’ देखें तस्वीर:-

शिल्पा ने आगे कहा- ‘तुमने इसे फिर से रीक्रिएट किया है #तेरीयाद में। तुम्हारा पहला डायरेक्टोरियल। बहुत सारी यादें है। तुम अब मेरे वैलेंटाइन हो और हमेशा रहोगे। नई शुरुआत के लिए मुबारकबाद।’ बता दें, नागिन 3 की एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी का एक वीडियो हाल ही में यूट्यूब पर सामने आया है। इस वीडियो सॉन्ग को राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है। इस वीडियो को शिल्पा शेट्टी के पति ने डायरेक्ट किया है। वीडियो से शिल्पा और राज की यादें और उनके खास पल भी जुड़े हैं।