शिल्पा शेट्टी का नाम ऐसी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शिल्पा शेट्टी फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट रहती हैं, यही कारण है कि शिल्पा शेट्टी की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। हालांकि कई बार बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर ट्रोर्ल्स के निशाने पर भी आ जाते हैं और ऐसी ही कुछ हुआ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ। शिल्पा शेट्टी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक चैरिटी वीडियो शेयर किया है जिसके कारण लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल शिल्पा शेट्टी बेटे वियान के जन्मदिन के मौके पर एक ओल्डऐज होम गई थीं, जहां पर उन्होंने बुजुर्गों के लिए खाने-पीने का इंतजाम करवाया था। वीडियो में भी शिल्पा पति राज कुंद्रा और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह बुजुर्गों को खुद भी खाना परोसते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन लिखा, अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर ओल्डऐज होम में लोगों को खाना खिलाने की परंपरा को निभाया। उनके पास बेहद कम लोग जाते हैं और जब कोई जाता है तो उनके चेहरे का खुशी अनमोल होती है। बेटे के जन्मदिन के मौके पर आशीर्वाद मिला। आपके आशीर्वाद और प्यार के लिए शुक्रिया। #gratitude #happiness #blessings #love #unconditionallove. शिल्पा के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लोग एक दिन में देख चुके हैं।

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, यदि आप अच्छी और पॉजिटिव चीजें नहीं कर सकते हैं, तो निगेटिव चीजों को भी लोगों के बीच न फैलाएं। मैं भी इस तरह की चीजों को करता हूं अपनी बेटी के जन्मदिन के साथ ही अपने पिता की डेथ एनीवर्सी में भी। पॉजिटिव सोचने की कोशिश करिए और लोगों को बढ़ावा दीजिए। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, आप बहुत दिखावा करती हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।


