बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर मॉम में से एक शिल्पा शेट्टी इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर बोल पड़ी हैं। इस वीडियो में एक बच्ची है जिसे उसकी मम्मी पढ़ा रही हैं। वहीं बच्ची वाडियो में बहुत रो रही है। उसकी मम्मी उससे पढ़ा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं इस वीडियो को लेकर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि ‘एक मां ही समझ सकती है कि उसके बच्चे के लिए क्या बेस्ट है। किसी का हक नहीं बनता। मेरा भी नहीं। लेकिन मैं अपने बच्चे के साथ ऐसा नहीं करूंगी। न करना चाहूंगी।’
पहली नजर में वीडियो को देख कर लोगों ने अपनी राय बना ली कि मां बेटी के साथ अत्याचार कर रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि अगर बच्चा पढ़ेगा नहीं तो मार पिटाई तो होगी ही। इसके बाद इस मामले में एक और खुलासा हुआ कि यह बच्ची संगीत की दुनिया से जुड़े दो भाई शारिब और तोशी की भांजी है। शारिब और तोशी ने बच्ची को लेकर बयान भी दिया कि यह वीडियो घर के मेंबर्स के लिए बनाया गया था। वहीं बच्ची बहुत जिद्दी है और पढ़ना नहीं चाह रही थी जिस वजह से उसे मां से मार पड़ी। यह आम है।

