बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी एक्टिंग, डांस और अंदाज से सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। 14 साल बाद वह फिर से ‘हंगामा 2’ और ‘निकम्मा’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। शिल्पा शेट्टी अपने अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। लेकिन उनके जन्म से पहले ही डॉक्टरों ने उनकी मां को चेतावनी दे दी थी कि बच्चा ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह पाएगा। इस बात का खुलासा खुद शिल्पा शेट्टी ने सुपर डांसर के सेट पर किया था।
शिल्पा शेट्टी ने रिएलिटी शो के दौरान बताया कि उनके जन्म के वक्त उनकी मां सुनंदा शेट्टी को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था। यहां तक कि डॉक्टरों ने उनकी मां को यह भी कह दिया था कि अगर बच्चा जन्म लेता है तो वह नॉर्मल नहीं रहेगा। शो पर इस बात को बताते हुए शिल्पा शेट्टी रोने भी लग गई थीं।
शिल्पा शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “जब मेरा जन्म होने वाला था, डॉक्टरों ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि बच्चा ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रहेगा, क्योंकि मां को लगातार छह महीनों तक ब्लीडिंग हुई थी। ऐसे में डॉक्टरों ने मां से यह भी कह दिया था कि अगर बच्चा जन्म लेता है तो वह नॉर्मल बिल्कुल भी नहीं होगा।”
शिल्पा शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “लेकिन मां ने यह फैसला किया कि वह मुझे जन्म देंगी। मेरी मां अपने फैसले को लेकर काफी दृढ़ थीं, क्योंकि उन्हें यह विश्वास था कि वह डॉक्टर के कुछ भी बताने के बाद भी अपने बच्चे को जन्म देंगी। उनको यह विश्वास था कि अगर मैं जीवित रही तो मैं एक ‘बोर्न सर्वाइवर’ कहलाउंगी।”
वहीं ‘डांस प्लस’ शो के दौरान शिल्पा शेट्टी ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा था, “लोगों ने मेरी सफलता को देखा है, लेकिन कभी भी मेरे संघर्ष को नहीं देखा। वो मेरी मां ही थीं जो हर वक्त हर स्थिति में मेरे साथ खड़ी रही थीं। मेरी मां हमेशा मुझसे एक ही बात कहती थीं कि आप एक बोर्न सर्वाइवर हो, अगर आप मौत से लड़ सकते हो तो आप किसी भी परिस्थिति से बाहर निकल सकते हो।”