बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी ने हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। दोनों बहनों की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है, इस बात का अंदाजा उनकी फोटो और वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शिल्पा शेट्टी अपनी छोटी बहन से जलने लगी थीं। इतना ही नहीं, वह कई बार अपनी बहन को रुलाने की भी कोशिश किया करती थीं। इस बात का खुलासा खुद शिल्पा शेट्टी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में किया था।
शिल्पा शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “शमिता गोरी थी और मेरा रंग थोड़ा गहरा था, ऐसे में मैं अपनी जिंदगी में एक अजीब ही चरण से गुजर रही थी। मैं अपनी मां से पूछा करती थी कि आपने उसे गोरा और मुझे सावंला क्यों बनाया है?”
शिल्पा शेट्टी ने बचपन के दिनों को याद करते हुए आगे कहा, “रात में जब वो सो रही होती थी तो मैं चुपके से जाती थी, उसे चूंटी काटती थी और रुला देती थी।” शिल्पा शेट्टी ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपनी बहन के हिंदी सिनेमा में डेब्यू से भी डर लगने लगा था।
शिल्पा शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “मुझे हमेशा से यही लगता था कि वह मुझसे ज्यादा अच्छी दिखती है और गोरी भी है। वह एक अच्छी डांसर है और एक अच्छी एक्ट्रेस भी है। मैं यह बात स्वीकार करूंगी कि जब वह डेब्यू करने वाली थी तो मुझे यह लगने लगा था कि अब मुझे कोई काम नहीं देगा।”
शिल्पा शेट्टी ने इंटरव्यू के दौरान बचपन में शमिता शेट्टी से हुई लड़ाई के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा, “जब हम छोटे थे तो बहुत झगड़ते थे। एक बार तो मैंने शमिता को डैडी के कबर्ड में बंद कर दिया। जब वह बाहर आई तो माता चंडालिनी बन चुकी थी। उसके बाद हमारी जमकर लड़ाई हुई।”
शिल्पा शेट्टी ने इस बारे में आगे बताया, “इसी बीच मैंने उसपर सनमाइका का टुकड़ा फेंक दिया, जिससे उसके चेहरे पर कट का निशान आ गया।” बता दें कि शमिता शेट्टी ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू किया था, उनकी यह फिल्म पर्दे पर भी सुपरहिट साबित हुई थी।