शिल्पा शेट्टी को सिडनी से मेलबर्न की यात्रा के दौरान नस्लभेद व्यवहार का सामना करना पड़ा। इस पूरे वाकये को शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि चेकिंग के वक्त उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। इसके अलावा उन्हें नस्लभेदी कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा। शिल्पा ने घटना को भुला देने के बजाए उस पर स्टैंड लेना ठीक समझा। अपने वैरिफाइड इंस्टा हैंडल से शेयर की गई एक पोस्ट में लिखा कि उनके बैग को जबरन ओवरसाइज बताया गया और केबिन में रखने से मान कर दिया गया। बता दें कि हवाई जहाज में यात्रा करते वक्त आप तय सीमा से अधिक आकार और वजन का सामान लेकर नहीं जा सकते।

शिल्पा ने आरोप लगाया है कि उनके पास मौजूद बैग तय आकार से छोटा और हल्का था। उन्होंने लिखा कि एयरपोर्ट स्टाफ ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। शिल्पा ने बैग के साथ तस्वीर शेयर कर सवाल पूछा है कि क्या यह बैग वाकई में इतना बड़ा था कि वह इसे लेकर हवाई यात्रा नहीं कर सकती थीं? शिल्पा की पोस्ट को एकदिन में 2 लाख 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में है। शिल्पा की पोस्ट पर कमेंट कर कई फैन्स से अपने-अपने हवाई यात्रा के अनुभव शेयर किये हैं।

एक यूजर ने लिखा- मुझे नहीं लगता है कि यह ओवरसाइज बैग है। एक अन्य यूजर लिखता है- मैंने भी कई देशों की यात्रा की है। लंदन, दुबई, सिंगापुर और अबू धाबी। जहां की फीमेल ऑफिसर्स को ब्राउन लड़कियों को परेशान करने में मजा आता है। वे अपने लुक का दिखावा करती हैं। एक अन्य फॉलोवर ने लिखा- आपने मेरे अनुभव को ताजा कर दिया, जब मैं अपने घर के लिए वापस आ रहा था। सीधे तौर पर बुरा बर्ताव। बता दें कि इससे पहले शिल्पा साल 2007 में प्रसारित हुए टीवी शो बिग ब्रदर में भी नस्लभेदी टिप्पणियों का शिकार हुई थीं।

Priyanka Chopra, Nick Jonas, Isha Ambani engagement, Priyanka Chopra Nick Jonas pics, Priyanka Chopra Nick new pics, Isha Ambani and Anand Piramal engagement ceremony, Priyanka Chopra Nick Jonas news, Priyanka Chopra Nick Jonas updates, sonam kapoor, anil kapoor, anil kapoor, sonam kapoor, anand ahuja, Priyanka Chopra, Nick Jonas, Isha Ambani engagement, Priyanka Chopra Nick Jonas pics, Priyanka Chopra Nick new pics, Priyanka Chopra Nick Jonas news, Priyanka Chopra Nick Jonas updates
गाउन पहन अंबानी की पार्टी में पहुंची ‘धड़क’ एक्ट्रेस, ब्लैक ड्रेस में देखें जाह्नवी का जलवा

https://www.jansatta.com/entertainment/