बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने परिवार संग मालदीव में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। शिल्पा सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रही हैं। बीते शनिवार को शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक यॉट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके हाथ पर एक बड़ी मछली भी दिख रही है। पानी से बाहर आने के बाद मछली कुछ समय के बाद ही फड़फड़ाने लगती है, जिसके बाद शिल्पा यॉट पर मौजूद एक गार्ड को मछली को दोबारा से पानी में डालने के लिए कहती हैं। शिल्पा के द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शिल्पा शेट्टी की मछली के साथ इस हरकत को देखकर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। शिल्पा की पोस्ट पर कमेंट कर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद शिल्पा को खुद कमेंट्स की रिप्लाई कर सफाई देनी पड़ी।
वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन लिखा, ”मछली पकड़ना कोई आसान काम नहीं है, मेरे बस की बात तो नहीं, लेकिन मेरे बेटे ने ढेर सारी मछली पकड़ी। पति राज कुंद्रा ने कहा कि उनके पास पहले से ही बड़ी मछली है।” शिल्पा के वीडियो शेयर करते ही यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार लगा दी। इसके बाद शिल्पा ने लिखा, ”इंस्टाग्राम के फैन्स को बताना चाहती हूं कि मैं नॉन वेजिटेरियन हूं, मैंने इसके साथ कुछ भी नहीं किया है। लेकिन यह मछली भी खाने योग्य नहीं थी। हां, मुझे अहसास है मैंने क्या किया है।”
वहीं, एक अन्य यूजर का रिप्लाई देते हुए शिल्पा ने लिखा, ”और यह मरी नहीं थी।” शिल्पा के कमेंट्स के बाद एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ”हिप्पोक्रेट्स! जब जानवरों को बचाने के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा था तो आंखों में आंसू थे, आज यह रूप देख लो। शिल्पा कह रही हैं कि मछली मरी नहीं, हुक करने के बाद और पानी में छोड़ने के बाद दोबारा से देखा था क्या कि वह जिंदा या है मर गई। बेहद अपमानजनक है। फिर आपको अवॉर्ड नहीं लेना चाहिए था।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आपने लगभग आधी मरी हुई अवस्था में मछली को छोड़ा था, आधी मरी हुई स्थिति में पानी में दोबारा छोड़ने का क्या सेंस है?”


