Salman Khan And Shilpa Shetty Relationship:बॉलीवुड में काम करने वाले सितारों के अफेयर या डेटिंग की खबरें सामने आना आम बात है। 90 के दशक में शिल्पा शेट्टी और सलमान खान भी अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। हालांकि अब शादी के कई सालों के बाद शिल्पा शेट्टी ने सलमान खान संग अफेयर की चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ी है। शिल्पा शेट्टी और सलमान खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। जिसमें ‘शादी करके फंस गया यार’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘गर्व’ और ‘औजार’ शामिल हैं। फैन्स को भी शिल्पा और सलमान के बीच की केमेस्ट्री काफी पंसद थी।
हालांकि सलमान ने कभी भी शिल्पा को डेट करने की बात को स्वीकार नहीं किया। लेकिन सालों बाद शिल्पा ने डेटिंग की चर्चा पर कहा कि सलमान उनके घर पर कई मौकों पर घर आते थे और रात में रुकते भी थे। साथ ही सलमान उनके पिता के संग ड्रिंक्स भी लेते थे। शिल्पा के मुताबिक, दोनों कभी भी एक निर्धारित डेट पर नहीं गए हैं, उस समय दोनों केवल एक शानदार बॉन्ड शेयर करते थे। शिल्पा ने आगे कहा, ” मुझे याद है कि जब पापा की डेथ हुई थी तो सलमान घर आए और सीधे बार टेबल के पास गए। जहां पर दोनों एक साथ ड्रिंक्स शेयर किया करते थे। पुराने दिनों को याद कर वह (सलमान) रोने भी लगे थे।”
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के बाद सलमान खान का नाम कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नाडींस और यूलिया वंतूर के साथ भी जुड़ा। बी-टाउन में ऐसी चर्चा है कि सलमान खान, यूलिया को डेट कर रहे हैं। वहीं यूलिया को भी सलमान की फैमिली पार्टीज में स्पॉट किया जाता है। जबकि शिल्पा शेट्टी साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। शिल्पा और राज का नाम बॉलीवुड के चहेते कपल्स की लिस्ट में शुमार है। करियर की बात करें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ है तो वहीं शिल्पा शेट्टी छोटे पर्दे के डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में जज की भूमिका अदा कर रही हैं।


