शिल्पा शेट्टी पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से बाहर हैं लेकिन वे अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। शिल्पा ने पिछले कई साल फिटनेस को दिए हैं और इंडस्ट्री में बेहद कम स्टार्स ऐसे हैं जो शिल्पा की फिटनेस स्तर तक पहुंच पाए हैं। शिल्पा की फिटनेस का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछले तीन सालों से चॉकलेट को हाथ भी नहीं लगाया है। इससे पहले विराट कोहली भी चर्चा में आए थे जब मीडिया में ये खबर आई थी कि विराट कोहली पिछले कई सालों से जंक फूड नहीं खा रहे हैं।

दरअसल शिल्पा शेट्टी ने अपनी एक विश के पूरी होने के लिए मन्नत मांगी थी और उसके बदले उन्होंने चॉकलेट खाना छोड़ दिया था। शिल्पा के लिए ये बेहद मुश्किल था क्योंकि उन्हें चॉकलेट बेहद पसंद है। अब जब शिल्पा की विश पूरी हो गई तो उन्होंने लगभग 3 साल बाद हॉट चॉकलेट फज केक खाकर चॉकलेट न खाने का संकल्प तोड़ा।

शिल्पा ने तीन साल बाद चॉकलेट चखते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वे काफी एक्साइटेड हैं। वह भावुक होकर कहती हैं कि इतने दिनों बाद चॉकलेट खाने के बाद वे अपनी भावनाओं को शब्द नहीं दे पा रही हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है कि ‘यह उनके लिए काफी मुश्किल था लेकिन उन्हें खुशी है कि वह अपना वादा पूरा करने में सफल रहीं।’

https://www.jansatta.com/entertainment/