बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान केवल पर्दे पर ही आदर्श प्रेमी नहीं हैं बल्कि असल जिंदगी में भी वे ऐसे ही रहे हैं। प्रसिद्ध नृत्यनिर्देशक श्यामक डावर के अनुसार शाहरुख उनके डांस क्लास के बाहर गौरी का इंतजार करते थे जहां गौरी डांस सीखने आती थी। इसी तरह धीरे-धीरे ये प्यार परवान चढ़ता गया और बाद में दोनों एक दूसरे के हमनुमा बन गए।

50 साल के अभिनेता के लिए कई फिल्मों में नृत्य निर्देशन करने वाले श्यामक ने ट्विटर पर शाहरुख-गौरी की प्रेमी कहानी के इस रोचक पहलू का खुलासा किया। उन्होंने ट्वीट किया, अब भी याद है शाहरूख डांस क्लास के बाहर इंतजार करते थे जहां गौरी मेरी छात्रा थी। अब वह इतने बड़े स्टार है लेकिन अब भी इतने विनम्र हैं।

श्यामक ने साथ ही अपनी और शाहरुख की एक तस्वीर भी साक्षा की जिसमें वह अभिनेता को गले लगा रहे हैं। तस्वीर हाल की ही लग रही है। पिछले अक्तूबर में अपने शादी की 24वीं वर्षगांठ मनाने वाले शाहरुख और गौरी ने छह साल के प्रेम संबंधों के बाद शादी की थी।