कपिल का जो नया शो आया है वो बेहद निराशाजनक शो है, लिहाजा ऐसे शो की तुलना अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट से की जा सकती है। जो दर्शकों के लिए बेहद निराशजनक पिल्म थी। यह कहना है कि अभिनेता शेखर सुमन का।
उन्होंने कहा कि उन्हें कपिल का नया शो बेहद निराशजनक लगा। अंग्रेजी अखबार TOI के अनुसार शेखर सुमन का मानना है कि बॉम्बे वेलवेट जैसा है जिसके बारे में काफी बातें हुईं लेकिन निराशाजनक फिल्म रही ठीक वैसे ही कपिल का शो है।
Alsor rad: Comedy Show में पहुंची ऐश्वर्या की जब कपिल ने खिंचाई तो पति अभिषेक ने ऐसे लिया बदला
उन्होंने कहा कि मैं कन्फ्यूजन समझता हूं कि अगर दूसरी जगह कुछ अलग करने जाते हैं और पुरानी चीजें दिखाते हैं तो वाजिब है कि लोग आपसे पूछेंगे कि पुराना क्यों कर रहे हो? गौरतलब है कि कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से कपिल ने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था, उस शो के जज शेखर सुमन थे।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने कलर्स के साथ हुए विवाद के बाद ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल को छोड़ दिया था। इसके बाद कपिल ने सोनी पर नए कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो की शुरू किया। कलर्स ने कपिल के नए शो के ओपेनिंग के दिन उसी समय पर ही सुपरहिट फिल्म बाजीराव मस्तानी को बिना ब्रेक दिखाने का ऐलान कर दिया।
Also Read: जानिए किस वजह से जया बच्चन की कायल हैं विद्या बालन?
इस तरह हर कोई जानना चाहता था कि कपिल का शो TRP में टिक पाएंगे या फिर फ्लॉप हो जाएंगे। लेकिन जब बात TRP की आई तो मालूम हुआ कि कपिल के शो ने बाजीराव मस्तानी को भी काफी पीछे छोड़ दिया था।