रियलिटी शो बिग बॉस 13 से अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल वहां से निकलने के बाद बिल्कुल बदल गईं। शहनाज गिल फिट हो गईं और उन्हें कई म्यूजिक वीडियो में काम मिला। इतना ही नहीं अब वो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और फिल्म रिलीज से पहले फिल्म की पूरी टीम ‘द कपिल शर्मा शो’ पहुंची। इस दौरान शहनाज गिल ने खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस में सबसे कम फीस मिली थी लेकिन बाद में सबसे लोकप्रिय होकर बाहर निकली थीं।
शहनाज गिल को हुआ खुद पर गर्व
मज़ाक में, कपिल ने शहनाज़ से पूछा कि क्या सलमान खान के होस्ट किए गए शो से भुगतान पूरा नहीं मिला था कि उन्होंने आपको अपनी फिल्म के लिए साइन करने का फैसला किया। इस पर शहनाज गिल ने कहा, “उसमें तो फीस मुझे बहुत ही कम मिली थी। सबसे सस्ती मैं ही थी और सबसे महंगी बन कर निकली हूं।’
शहनाज की बात सुनकर सलमान खान भी बेहद खुश हुए और उन्हें गर्व हुआ। सलमान ने प्यारी सी मुस्कान शहनाज की बात पर दी। वहीं फैंस भी शहनाज की तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं। आपको बता दें, शहनाज़ और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद थी। शो के बाद शहनाज को बहुत सारे काम ऑफर हुए और लगातार वो चर्चा में हैं।
जब शहनाज गिल ने ब्लॉक कर दिया सलमान खान का नंबर
द कपिल शर्मा शो में, शहनाज़ गिल ने यह भी खुलासा किया कि जब सलमान खान ने उन्हें जब फिल्म का पार्ट बनाने के लिए कॉल किया तो उन्होंने एक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया था। शहनाज ने कहा कि वो अमृतसर में थीं, जब उन्हें एक अननोन नंबर से कॉल आया। उस वक्त वो अननोन नंबर को एंटरटेन नहीं करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने वो नंबर ब्लॉक कर दिया बाद में पता चला कि जो उन्हें कॉल कर रहा था वो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान थे। शहनाज ने सच्चाई जानने के लिए ट्रू कॉलर इंस्टॉल किया और चेक किया जब पता चला कि ये वाकई सलमान खान का नंबर है तब शहनाज ने सलमान को कॉल किया और उन्हें फिल्म का ऑफर मिला।
कब रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’?
द कपिल शर्मा शो में सलमान और शहनाज़ के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर और सुखबीर सहित अन्य कलाकार शामिल होंगे। किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।