एक्ट्रेस-रियलिटी टीवी स्टार शहनाज गिल ने सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखा है। शहनाज को बिग बॉस से लोकप्रियता मिली। उससे पहले से वो पंजाबी इंडस्ट्री में मशहूर थीं। शहनाज ने सलमान खान के साथ बिग बॉस 13 में भाग लिया था। हाल ही में शहनाज ने कहा कि बिग बॉस में उन्हें अपने व्यक्तित्व पर काम करने की प्रेरणा मिली।
शहनाज ने कहा, ”मैंने खुद को बदला, खुद पर काम किया। जब लोगों ने मुझे अच्छी सलाह दी, तो मैंने उसका पालन किया और सुधार किया। मैंने वजन कम किया क्योंकि मैं बिग बॉस पर मोटे होने के बारे में बहुत सारी टिप्पणियां सुनती थीं और शरीर को लेकर शर्मिंदा थी… फिर मैंने अपनी शैली बदल दी क्योंकि लोग सोचेंगे कि मैं केवल सलवार-सूट पहन सकती हूं। मैंने इन सभी पूर्व धारणाओं को तोड़ा और आगे भी ऐसा करना जारी रखूंगी। रियलिटी स्टार ने कहा कि खान बिग बॉस के दिनों से लगातार समर्थन कर रहे हैं।”
सलमान के बारे में बात करते हुए शहनाज ने कहा, ”सर मुझे यह कहते हुए प्रेरित करते थे, आप आगे बढ़ सकती हैं, आपके पास क्षमता है, अपने आप पर काम करें…। वे हमेशा मुझे सहज महसूस कराते हैं। उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे सर के साथ काम करने का मौका मिला।”