बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार सक्रिय है। रविवार को एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला के घर छापेमारी की और कुछ मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी भी की। छापेमारी के वक्त फिरोज़ नाडियाडवाला घर पर नहीं थे, अधिकारियों ने उनकी पत्नी से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने फिरोज़ नाडियाडवाला को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
फिरोज़ नाडियाडवाला के दोस्त और जाने – माने अभिनेता, राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी पत्नी की गिरफ्तारी और ड्रग्स मामले में उनका नाम आने पर कहा है कि उन्हें दुश्मनों द्वारा फ्रेम किया गया है। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि कानून अपना काम करेगा। मुझे हमारे कानून व्यवस्था में भरोसा है और मैं देश को पूरी तरह ड्रग्स फ्री बनाने में विश्वास रखता हूं। लेकिन यह कहना कि फिरोज़ ने घर में ड्रग्स रखे थे और उनकी प्यारी सी पत्नी को ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार करना, बेहद ही निरर्थक है। फिरोज़ के बारे में इस बात पर मैं विश्वास नहीं कर सकता।’
उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने उनकी फिल्मों में काम किया है। एक प्रोफेशनल रिश्ते से ज़्यादा हमारे बीच कई सालों से एक पर्सनल रिश्ता है। फिरोज़ अपनी पत्नी के साथ अक्सर हमारे घर आते हैं और हम भी उनके यहां जाते हैं। जब भी वो घर आते हैं, सिर्फ़ चाय ही पीते हैं। फिरोज़ शराब को हाथ नहीं लगाते, धार्मिक और एक नेक इंसान हैं। ड्रग्स लेना उनके डीएनए में नहीं है। ऐसे में उनकी पत्नी को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार करना ..इससे ज़्यादा अपमान की बात कुछ नहीं होगी। इससे यह बात साबित होती है कि किसी के साथ भी कुछ भी हो सकता है।’
शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि फिरोज़ नाडियाडवाला को उनके दुश्मनों द्वारा फंसाया गया है। उन्होंने कहा, ‘वो किसी तरह का नशा नहीं करते। मुझे डर है कि उन्हें उनके दुश्मनों द्वारा फ्रेम किया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई दुश्मन हैं। अगर यह बात है तो फिरोज़ को जरूर न्याय मिलना चाहिए। हम लगातार एक अन्यायपूर्ण और असहिष्णु समाज का निर्माण कर रहे हैं।’