बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर टाइगर पटौदी की जोड़ी फिल्मी दुनिया की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी। शर्मिला टैगोर और टाइगर पटौदी की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी और यहीं वह बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपना दिल दे बैठे थे। हालांकि शर्मिला टैगोर से पहले टाइगर पटौदी बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के दीवाने हुआ करते थे। दोनों अकसर एक-दूसरे के साथ नजर आते थे। यहां तक कि टाइगर पटौदी सिमी गरेवाल से शादी के लिए उनके माता-पिता से भी मिलने वाले थे, लेकिन शर्मिला टैगोर की खातिर उन्होंने एक्ट्रेस से ब्रेकअप कर लिया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर पटौदी, सिमी गरेवाल को एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बारे में बताने के लिए उनके अपार्टमेंट भी गए थे। टाइगर पटौदी को वहां देखकर सिमी गरेवाल ने उन्हें लेमनेड दिया, लेकिन उन्होंने उसे पीने से साफ इंकार कर दिया।
टाइगर पटौदी ने सिमी गरेवाल से अपने रिश्ते के बारे में कहा, “मुझे माफ करना, लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि अब हमारे बीच सब खत्म हो चुका है। मुझे कोई और मिल गई है।” टाइगर पटौदी की इस बात पर सिमी गरेवाल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया, बल्कि उन्हें शरबत ऑफर करने लगीं।
वहीं जब टाइगर पटौदी अपार्टमेंट से निकलने के लिए खड़े हुए तो सिमी गरेवाल भी उनके साथ आने लगीं। पूर्व क्रिकेटर ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन सिमी गरेवाल टाइगर पटौदी को एलीवेटर तक छोड़ने आईं। यहा एक्ट्रेस ने देखा कि शर्मिला टैगौर टाइगर पटौदी का इंतजार कर रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक सिमी गरेवाल और शर्मिला टैगौर ने एक-दूसरे की ओर देखा और मुस्कुरा दिया।
बता दें कि टाइगर पटौदी और शर्मिला टैगौर शादी के कुछ सालों बाद सिमी गरेवाल के टॉक शो में भी नजर आए थे। शो पर उन्होंने अपने अतीत के बारे में कोई बातचीत नहीं की थी। हालांकि सिमी गरेवाल ने टाइगर और शर्मिला टैगौर के बारे में अपनी वेबसाइट पर लिखा था, “मंसूर जब भारत के कैप्टन थे तो हमने एक-दूसरे को डेट किया था।”
सिमी गरेवाल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा था, “वह अकसर मेरे शूट पर आया करते थे। शर्मिला और मैं एक दोस्त हैं और कलीग भी हैं। और जाहिर है कि बाद में उनकी मुलाकात हुई और बाकी आप लोग पहले से ही जानते हैं।”