बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर टाइगर पटौदी की जोड़ी हिंदी सिनेमा की चर्चित और पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी। दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। उनकी मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी और उस बीच ही टाइगर पटौदी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को अपना दिल दे बैठे थे। कहा जाता है कि शुरुआत में एक्ट्रेस ने टाइगर पटौदी को बिल्कुल भी भाव नहीं दिया था। ऐसे में एक्ट्रेस को इम्प्रेस करने के लिए क्रिकेटर ने उनके घर सात रेफ्रिजरेटर भेज दिये थे।

टाइगर पटौदी और शर्मिला टैगोर से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद उनकी बेटी सोहा अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। दरअसल, लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में सोहा अली खान से सवाल किया गया था कि उनके अम्मी और अब्बू की लव स्टोरी की शुरुआत की कहानी क्या थी?

इसका जवाब देते हुए सोहा अली खान ने बताया, “अब्बा और अम्मा एक फिल्म पार्टी में मिले थे। अब्बा को अम्मा बहुत पसंद थीं और उन्होंने अम्मा को इंप्रेस करने के लिए, उन्हें खुश करने के लिए बहुत कोशिश की थी। लेकिन अम्मा उस वक्त अब्बा को बिल्कुल भी भाव नहीं देती थीं। उनको लगता था कि इन नवाब लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।”

सोहा अली खान ने शर्मिला टैगोर और टाइगर पटौदी की लव स्टोरी साझा करते हुए आगे कहा, “यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन उस जमाने में अब्बा ने अम्मा के घर पर एक नहीं दो नहीं बल्कि साथ रेफ्रिजरेटर भेजे, जिससे उन्हें अम्मा की तरफ से कोई रिएक्शन मिले। हो सकता है कि 1960 के दौर में रेफ्रिजरेटर एक नई चीज हुआ करती थी।”

सोहा अली खान ने किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “लेकिन सात रेफ्रिजरेटर के साथ कोई इंसान क्या करेगा। ऐसे में अम्मा ने अब्बा को फोन किया और कहा कि आप पागल हो गए हैं क्या? उसके बाद से ही दोनों की कहानी शुरू हुई। अम्मा ने सोचा कि चलो इस व्यक्ति के साथ एक बार डिनर पर जाकर देखते हैं।”

बता दें कि शर्मिला टैगोर ने टाइगर पटौदी से शादी करने से पहले उनके सामने एक शर्त रखी थी कि उन्हें मैच के दौरान छह छक्कों की हैट्रिक मारनी होगी। खास बात तो यह है कि पूर्व क्रिकेटर ने उनकी यह शर्त झट से मान ली थी।