बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की शादी उस समय के मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से हुई थी। शर्मिला टैगोर बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम थीं। शर्मिला और टाइगर पटौदी के दो बच्चे सैफ अली खान और सोहा अली खान हैं। शर्मिला टैगोर और टाइगर पटौदी ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। एक बार शर्मिला टैगोर और टाइगर पटौदी फिल्म देखने गए थे जहां उन्हें फैन्स की भीड़ ने घेर लिया था और शर्मिला के ईयर रिंग्स भी गायब हो गए थे।

मां की कौन सी फिल्म है सोहा की फेवरेट: टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में शर्मिला टैगोर ने बताया था कि उनकी बेटी सोहा अली खान कभी स्कूल में अपने पिता और मां का नाम नहीं बताती थीं। सोहा अली खान ने कहा था, ‘मैंने मां की ज्यादा फिल्में नहीं देखी थीं। आजकल ज्यादा फिल्में दिखाते भी नहीं हैं। मां की बहुत सारी फिल्में हैं, लेकिन हमने नहीं देखीं। मुझे मां की अराधना सबसे अच्छी फिल्म लगी थी।’

शर्मिला टैगोर बीच में सोहा को रोकते हुए कहती हैं, ‘जब बच्चों का एडमिशन स्कूल में कराया जाता है तो बच्चों के माता-पिता का नाम पूछा जाता है। स्कूल में जब सोहा का एडमिशन करवाने के लिए ले जाया गया तो इसका इंटरव्यू हुआ और इससे पूछा गया कि तुम्हारी मां का नाम क्या है तो इन्होंने कहा- अम्मा और पिता का नाम- अब्बा है। सैफ के पैदा होने तक मैंने बहुत काम किया। हमारे घर का माहौल बिल्कुल भी फिल्मी नहीं था। यही वजह थी कि ये मेरा असली नाम भी नहीं जानती थीं।’

सैफ की शादी में एक्साइटेड नहीं थीं शर्मिला टैगोर: सैफ और करीना कपूर की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी। इस दौरान उनकी मां शर्मिला टैगोर बिल्कुल भी एक्साइटेड नहीं थीं। उन्होंने बताया था कि सैफ की शादी में खुश नहीं होने के पीछ बहुत सारी वजह थी क्योंकि मेरे पति की मौत हुए एक साल पूरा भी नहीं हुआ था। दूसरी तरफ हमारे घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं। हालांकि करीना कपूर मेरे पति की मौत के दौरान वहां मौजूद थी जैसे कोई घर का सदस्य मौजूद होता है।