ओमान की राजधानी मस्कट में रहने वाली शारदा अइय्यर की एक ट्रेकिंग हादसे में मौत हो गई। मूल रूप से केरल के थझावा की रहने वाली शारदा अय्यर मलयालम सिंगर चित्रा अय्यर की बहन थीं। 52 साल की शारदा के पिता दिवंग आरडी अय्यर कृषि वैज्ञानिक थे। गल्फ न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि 2 जनवरी को ओमान एयर की पूर्व मैनेजर शारदा अय्यर ओमान के अल दखिलियाह गर्वनरेट में जेबेल शम्स क्षेत्र में ट्रेकिंग कर रही थीं।

मौत का सही कारण तो सामने नहीं आया है लेकिन जिस जगह ये दुर्घटना घटी है वहां की खड़ी चट्टानें और चुनौतीपूर्ण इलाका जोखिम भरा माना जाता है। परिजनों ने बताया है कि 7 जनवरी को थजाहवा में परिवार के पैतृक घर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शारदा की बहन चित्रा अय्यर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके इमोशनल नोट लिखा है। चित्रा ने लिखा है- तुम साथ चलो प्यारी छोटी बहन, तुम बहुत तेज़ दौड़ती हो लेकिन मैं तुम्हें अंत में पकड़ लूंगी। मैं वादा करती हूं।

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और सनी देओल से अनबन की खबरों पर हेमा मालिनी ने किया रिएक्ट

चित्रा की बेटी और एक्ट्रेस अंजलि सिवरामन, जो फिल्म ‘बैड गर्ल’ (2025) में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने भी अपनी प्यारी मौसी शारदा अय्यर के लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की, अंजलि लिखती हैं: “शाया चिट्टी… मैं अपने अंदर के इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हूं। ऐसा लग रहा है जैसे भीतर कहीं एक खालीपन सा बन गया हो, जैसे कुछ गलत हो गया हो या कुछ हमेशा के लिए खो गया हो, और अब दुनिया पहले जैसी नहीं रही। सब कुछ गलत-सा लग रहा है। आप सिर्फ हमारी मौसी ही नहीं थीं, बल्कि हमारी मां, हमारी दोस्त, हमारी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम और हमारी सबसे बड़ी हौसला बढ़ाने वाली थीं। आप प्यार थीं, रोशनी थीं और ज़िंदगी थीं। आपने जिंदगी को आखिरी पल तक पूरी शिद्दत से जिया।”

10 दिन पहले हुई थी शादी, अब करोड़ों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार हुआ बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट