अभिनेता शरद केलकर ने बताया कि उन्हें खुद को व्यस्त रखने मे मजा आता है। टेलीविजन और फिल्मों का हिस्सा बन चुके शरद ने बताया कि वह हमेशा दोनों माध्यमों के बीच संतुलन रखते हैं। शरद ने बताया, “मैंने हमेशा टीवी और फिल्मों पर काम किया है। जब मैंने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में अभिनय किया, तो मैंने ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘लय भारी’ और ‘1920’ में भी काम किया। ‘एजेंट राघव’ करते हुए मैंने ‘सरदार गब्बर सिंह’ और ‘रॉकी हैंडसम’ की शूटिंग पूरी की।”
उन्होंने कहा, “मुझे खुद को व्यस्त रखने में मजा आता है।” कीर्ति गैक्वाद केलकर संग शादी कर चुके शरद ने बताया कि उन्हें बड़े पर्दे और छोटे पर्दे दोनों पसंद है क्योंकि दोनों की शूटिंग का तरीका अलग है।”उन्होंने कहा, “मुझे यह पसंद है क्योंकि दोनों अलग-अलग माध्यम हैं, दोनों का वातावरण अलग और दोनों की शूटिंग का तरीका भी अलग है।” बड़े पर्दे पर उन्हें निशिकांत कामत की ‘रॉकी हैंडसम’ में देखा गया था। फिलहाल, वह आशुतोष गोवारीकर द्वारा निर्देशित, निर्मित और लिखित फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के लिए तैयार हैं।यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।
