सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड स्टार्स अपने फैन्स से कनेक्ट रहते हैं। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिसने कलाकारों को एक नई पहचान भी दिलाई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पेड़ के नीचे बैठकर तमिल फिल्म का हिट गाना ‘उन्नाई कानाधू नान’ गा रहे है। यह गाना साउथ स्टार कमल हसन की फिल्म ‘विश्वरूपन’ का गाना है जिसे बॉलीवुड के फेमस सिंगर शंकर महादेवन ने गाया है।

इस वीडियो को अब खुद शंकर महादेवन ने शेयर किया है और इस शख्स की गायिकी की तारीफ भी की है। उन्होंने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, इसे परिश्रम का फल कहा गया है, मैंने इस वीडियो को देखा तो अपने देश पर गर्व हुआ जिसमें इतने टैलेंटड लोगों ने जन्म लिया है। गाने वाला शख्स कौन है मैं उसके कैसे खोज सकता हूं। मैं इस शख्स के साथ काम करना चाहता हूं।

जानकारी के अनुसार, गाना गाने वाला शख्स मजदूर है और उसका नाम राकेश नूरानडू है। राकेश केरल के अलापुझा जिले के अलु पेनाडू के रहने वाले हैं। सिंगर महादेवन राकेश का नंबर हासिल करने में सफल रहे हैं और उन्होंने उससे बात भी की है। द न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट के अनुसार, राकेश का कहना है, मैं इसे बहुत बड़ा आशीर्वाद मानता हूं। उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी है और मेरा भविष्य शानदार है। मैंने उनसे केवल एक बार मिलने की इच्छा जाहिर की है। हम एक साथ गाना गाएंगे। फोन कट करने से पहले उन्होंने मेरे साथ एक रिकॉर्डिंग करने की बात कही है।राकेश की लाइफ अब पूरी तरह से बदल चुकी है। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों के फोन राकेश के पास पहुंच रहे हैं जिसमें म्यूजिक कंपोजर गोपी सुंदर, म्यूजिशियन बाला भास्कर के नाम भी शामिल हैं।