बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी इन दिनों अभिनेता राकेश बापट के साथ अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। राकेश ‘बिग बॉस ओटीटी’ के एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। वहीं अब अभिनेत्री ने राकेश के साथ उनके रिश्ते और शादी के बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अब जल्द ही राकेश के साथ शादी करना चाहती हैं।

हाल ही में शमिता शेट्टी ने ‘ई-टाइम्स’ से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि वो राकेश बापट के साथ अपना रिश्ता काफी एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी इस साल शादी हो रही है और ब्रह्मांड को ये सुनिश्चित करना होगा कि, मैं इसी साल शादी कर लूं। कोरोना महामारी के दौरान मुझे ये समझ आया कि मैं कितनी अकेली थी’।

अभिनेत्री ने आगे कहा ‘मैं काफी समय से सिंगल हूं और अब तक मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीती आईं हूं। इससे पहले मुझे पार्टनर नहीं मिला, लेकिन मुझे खुशी है कि अब मेरे साथ भी कोई है। आगे देखते हैं ये कब तक चलता है। लेकिन हां, मैं अब घर बसाना चाहती हूं और अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहती हूं’।

इस दौरान शमिता शेट्टी ने राकेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की और उन्होंने कहा, ‘मैं बिग बॉस 15 के समय राकेश से दूर रही थी। इसकी वजह से मैं सोचती थी कि, क्या अभी भी वो मेरे बॉयफ्रेंड हैं? मुझे लगता था कि 3-4 महीने लोगों के बदलने के लिए काफी लंबा समय होता है। इसलिए मैं सभी लोगों से पूछती रहती थी कि, क्या वो अब भी मेरे बॉयफ्रेंड हैं? या फिर वो आगे बढ़ गए हैं? क्योंकि मुझे समझ नहीं आता था कि अगर वो आगे बढ़ गए, तो मैं क्या करूंगी’।

उन्होंने इसी क्रम में आगे कहा ‘इतनी दूरियां आने के बाद भी हमारा रिश्ता मजबूत था कि हम एक-दूसरे को महसूस कर सकते थे। जब मै बिग बॉस के घर से बाहर आई, तो वो मेरा इंतजार कर रहे थे। अब हम एक-दूसरे को अच्छे से जानना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों का साथ में सकारात्मक भविष्य है’।