बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं। उन्होंने फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शमिता हाल ही में 39 साल की हुई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह कुछ और फिल्में करतीं तो शायद अभी उनका करियर कुछ अलग होता। शमिता ने साथ ही यह भी कहा कि उन्हें किसी बात का कोई पक्षतावा नहीं है। वह अभी जहां है वह काफी खुश हैं। शमिता बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं और बॉलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं।

शमिता ने इंटरव्यू में कहा, ‘ऐसा कई बार होता है जब मैं बैठकर अपने करियर का विशलेषण करने की कोशिश करती हूं। मुझे लगता है कि शायद मुझे और काम करना चाहिए था, लेकिन फिर मुझे नहीं पता कि मैं काम कर सकती थी लेकिन शायद मैं खुश नहीं होती। मैं इस बात से इत्तेफाक नहीं रख पाती हूं’। शमिता ने अपने करियर में जहर, वजह: अ रीजन टू किल, बेवफा, फरेब, कैश जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह कई फिल्मों में गेस्ट के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

बांद्रा में एक साथ देखी गयीं शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी, देखें तस्वीरें

शमिता ने साथ ही कहा, ‘दुर्भाग्यवश, मैंने काम छोड़ दिया क्योंकि मैं खुद को उस काम से रिलेट नहीं कर पा रही थी। मैं बहुत ज्यादा स्क्रीन पर नजर नहीं आई तो लोगों ने सोच लिया कि मैंने इंडस्ट्री छोड़ी दी है जोकि सच नहीं है। वहीं मुझे इस सभी का कोई पक्षतावा नहीं है। मैंने जो फैसला किया और मेरी लाइफ के सभी उतार-चढ़ाव ने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं। मैं खुश हूं और संतुष्ट हूं। मैं जो हो रहा है उससे खुश हूं मैं इसके लिए संघर्ष नहीं कर सकती हूं। जो कुछ हुआ है मैंने उसमें खुश रहना सीख लिया है’।

शमिता शेट्टी टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने यह शो बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी की वजह से बीच में ही छोड़ दिया था। वहीं शमिता ने इंटरव्यू में कहा, ‘कई बार आपको ऐसी परिस्थितियों का सामना करना होता है जिससे आप खुद को चैलेंज करते हैं और एक परिस्थिती में जाने से के लिए खुद की सही स्ट्रेंथ का पता लगाते हैं। ऐसे कई मौके आए जब मैंने खुद को चैलेंज किया। बिग बॉस हाउस में जाना भी उसमे से एक था, जो मेरी प्रर्सनेलिटी के एकदम विपरीत था’। शमिता 2 फरवरी को 39 साल की हुई हैं।