सोनी पिक्चर्स ने फिल्म ‘शक्तिमान’ पिछले साल अनाउंस की थी मगर फिल्म के लिए कलाकारों की अनाउंसमेंट की जानी अभी बाकी है। वहीं ओरिजनल शक्तिमान मुकेश खन्ना ने संकेत दिया कि वो भी फिल्म में नजर आ सकते हैं।
फिल्म ‘शक्तिमान’ के प्रोग्रेस के बारे में जब एक्टर मुकेश खन्ना से पूछा गया तो उन्होंने कहा भले ही इसमें देरी हो रही है मगर यह जरूर आएगा। पिछले साल, सोनी पिक्चर्स इंडिया ने घोषणा की थी कि वह बड़े पर्दे के लिए शक्तिमान को फिर से ला रहे हैं, लेकिन तब से इसकी प्रोग्रेस के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है, यहां तक कि अफवाहें यह भी थीं कि एक्टर रणवीर सिंह इसमें लीड रोल निभा सकते हैं।
अब, मुकेश खन्ना ने खुलासा किया है कि शक्तिमान “अंतर्राष्ट्रीय स्तर” पर तैयार होगी और यह निश्चित रूप से बनेगी। अभिनेता ने अपने चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर कहा कि फिल्म के बारे में हर चीज को ध्यान से देखा जा रहा है।
“बॉन्ड पर साइन किए गए हैं। ये बहुत बड़े स्तर की फिल्म है। एक फिल्म पर 200-300 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे स्पाइडर मैन बनाने वाली कंपनी सोनी पिक्चर्स बनाएगी। लेकिन इसमें देरी होती रही, पहले महामारी थी, मैंने अपने चैनल पर भी घोषणा की थी कि फिल्म बन रही है, लेकिन…”
सोनी पिक्चर्स ने पिछले साल एक अनाउंसमेंट टीज़र जारी किया था। मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्हें यह खुलासा करने की अनुमति नहीं है कि फिल्म के टाइटल रोल के लिए किसे साइन किया गया है, लेकिन कहा कि उन्हें “तुलना” से बचने के लिए अब शक्तिमान के रूप में नहीं आने के लिए कहा गया है।
“मैंने हाल ही में किसी को बताया कि यह एक छोटी फिल्म नहीं है, यह एक बड़ी फिल्म है और इसमें समय लगता है। बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन मुझे बात करने की इजाजत नहीं है। बड़ा सवाल यह है कि क्या मैं शक्तिमान बनूंगा? इसे कौन प्ले करेगा? मैं बता नहीं कर सकता लेकिन यह एक व्यावसायिक फिल्म है, इसलिए इसमें बहुत सारी व्यावसायिक बातें शामिल हैं। लेकिन मैं रहूंगा, मेरे बगैर तो शक्तिमान नहीं बन सकती ये सबको पता है।”
मुकेश खन्ना ने कहा, “फिल्म आ रही है, बहुत जल्द फाइनल अनाउंसमेंट होगी, जहां आपको पता चल जाएगा कि इसमें कौन होगा, इसका निर्देशन कौन करेगा। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाया जा रहा है, क्योंकि यह फिल्म ये डिजर्व करती है।”
शक्तिमान सितंबर 1997 में दूरदर्शन पर लॉन्च हुआ और आठ साल तक सफलतापूर्वक प्रसारित हुआ। इसकी परिकल्पना मुकेश खन्ना ने की थी।