कोलंबियाई सुपरस्टार शकीरा के गाने तो दुनिया भर में चर्चित हैं। अब शकीरा के मशहूर गीत ‘वाका वाका’ ने यू ट्यूब पर एक अरब का जादूई आकड़ा पार कर लिया है।
Watch Video:
शकीरा ने ट्वीट किया कि वाह, वाका वाका को एक अरब से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वह गाना और वह वीडियो जिसने मेरी दुनिया बदल दी। इस वीडियो की शूटिंग के दौरान 2010 में शकीरा की मुलाकात अपने प्रेमी और मशहूर फुटबॉलर गेरार्द पिक से हुई थी। शकीरा और गेरार्द के दो बच्चे मीलान और साशा हैं।