कल क्रिसमस के मौके पर जहां ‘कुली न.1′ के रिलीज़ की चर्चा जोरों पर रही वहीं एक और फिल्म भी कल रिलीज़ हुई, रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी स्टारर बायोपिक ‘शकीला।’ फिल्म को क्रिटिक्स से काफी प्रशंसा मिली है वहीं अधिकतर लोग भी फिल्म के बारे में अच्छी बातें ही लिखते दिखे। फ़िल्म की कहानी आधारित है साउथ इंडियन एडल्ट फ़िल्म एक्ट्रेस शकीला पर।

फ़िल्म में शकीला के फर्श से अर्श तक के सफर को बखूबी दर्शाया गया है। एक साधारण सी लड़की पैसों के लिए अपने मां द्वारा एडल्ट फिल्मों में धकेल दी जाती है जिसके बाद वो सुपरस्टार बनने का सफ़र तय करती है। महज 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली शकीला ने अपने करियर में 250 से ज़्यादा फिल्म की है। शकीला के किरदार में रिचा चड्ढा की खूब सराहना हो रही है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि शकीला एडल्ट फिल्में सिर्फ पैसों के लिए करती थी, उसे अपना काम पसंद नहीं था।

रिचा चड्ढा ने बताया, ‘शकीला इस तरह को फिल्में नहीं करना चाहती थी, उसे स्टार बनना पसंद नहीं था। उसकी मां ने पैसों के लिए इसमें धकेल दिया। शकीला को काम में इंटरेस्ट नहीं था, फिर भी पैसों के लिए उसने ये काम किया।’ रिचा चड्ढा ने बताया कि उन्हें शकीला के किरदार के लिए खुद पर काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि साउथ इंडिया से उनका कोई नाता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए किरदार के साथ न्याय कर पाना एक बड़ी चुनौती थी। मुझे इसके लिए थोड़ा वज़न बढ़ना पड़ा। वो जिस भी साइज़ की थीं, काफी खूबसूरत और आकर्षक थीं इसलिए मुझे उस पर काफी काम करना पड़ा।’

फ़िल्म को दर्शकों का भी अच्छा- खासा रेस्पॉन्स मिल रहा है। कश्यप वरिया नाम के एक यूज़र ने फिल्म के बारे में ट्विटर पर लिखा, ‘इस नए नॉर्मल में थियेटर में रिलीज़ हुई फिल्मों के शकीला सबसे बेहतरीन है।’ कुछ लोग शकीला की विद्या बालन स्टारर ‘द डर्टी पिक्चर’ से तुलना करते हुए भी दिखे। फेनिल ने लिखा, ‘फिल्म को देखकर विद्या बालन की याद आने लगती है क्योंकि वो एक क्लासिक थी और ये नहीं। पहला हिस्सा तो थोड़ा सहने लायक है लेकिन दूसरा हिस्सा नहीं।’