अगर आप लंबे अर्से से सलमान खान और शाहरुख खान को साथ-साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जी हां जल्द ही आपकी यह इच्छा पूरी होने वाली है। ये दोनों स्टार्स पर्दे पर साथ आने वाले हैं। यह कोई टीवी शो नहीं बल्कि कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ट्यूबलाइट होगी। फिल्म में लीड रोल निभा रहे सलमान खान के साथ शाहरुख खान भी दिखने वाले हैं। दोनों की दोस्ती में आए नए मोड़ से अब फिल्म को भी फायदा होने वाला है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि अगर सब कुछ प्लानिंग के हिसाब से होजाता है तो शाहरुख खान इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। इससे पहले ये कैमियो शत्रुघ्न सिन्हा करने वाले थे। लेकिन अब इस रोल में किंग खान नजर आएंगे।

बता दें कि अगर यह फाइनल हो जाता है तो करीब 9 साल बाद दोनों सितारे 70 एमएम के पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों साथ में साल 2007 में आई फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम में नजर आए थे। दोनों ने करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में भी साथ काम किया था। दोनों के स्क्रीन शेयर करने की बात हो और करण-अर्जुन का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है। ये नाम तो आज भी दोनों के साथ होने पर लिए जाते हैं।

वीडियो:बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’

ट्यूबलाइट की शूटिंग फिलहाल मनाली में चल रही है। इन दिनों सलमान बिग बॉस को भी होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में वो दोनों जगह मैनेज कर रहे हैं। इससे पहले सलमान मनाली में अकेले ही शूट कर रहे थे। लेकिन अब फिल्म की एक्ट्रेस झू झू भी अपना शूटिंग शेड्यूल पूरा करने पहुंच गई हैं। झू झू एक चाईनीज एक्ट्रेस हैं। कई हॉलीवुड ए लिस्ट एक्टरस् के साथ काम कर चुकी झू झू सलमान के साथ काम कर बहुत एक्साइटेड हैं और उनकी काफी तारीफ भी करती हैं।