सुपर स्टार शाहरुख खान ने जी टीवी के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में फिल्म निर्देशन करने की अपनी इच्छा जाहिर की।
उन्होंने संकेत दिया कि भविष्य में टीवी के लिए और अधिक काम करेंगे। हमेशा से कैमरे के पीछे के काम से दूर रहे शाहरुख ने बुधवार की रात टीवी को कहानी बयान करने का अच्छा माध्यम बताया।
क्रोएशिया में अपनी आने वाली फिल्म ‘फैन’ की शूटिंग के बीच से समय निकाल कर बुधवार की रात शाहरुख लंदन में आयोजित जी नेटवर्क के भव्य समारोह में शामिल हुए।
शाहरुख ने कहा कि ‘फौजी’ सीरियल से टीवी पर अपने करियर की शुरुआत करने की वजह से टीवी मेरा पहला प्यार है। मुझे लगता है कि मेरा टीवी पर वापस आना और कहानी बताना सबसे अच्छा कदम होगा। यही भविष्य है।