बिग बॉस 10 का विजेता कौन होगा यह जल्द ही पता चल जाएगा लेकिन शो पर एक बार फिर से बॉलीवुड के दो खान्स दोबारा साथ आने वाले हैं। शाहरुख खान की रईस 25 जनवरी 2017 को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में शाहरुख खान एक बार फिर से बिग बॉस पर अपनी फिल्म के प्रमॉशन के लिए आने वाले हैं। वहीं बॉलीवुड के सुल्तान भी किंग खान की फिल्म का प्रमॉशन कर रहे है। सलमान खान ने ट्विटर पर बिग बॉस का नया प्रमॉशन्ल कमर्शियल शेयर किया था। इसमें सुल्तान रईस का डायलॉग भूलते हैं और फिर शाहरुख खान उन्हें डायलॉग बोल कर बताते हैं। वीडियो काफी वायरल हो रहा है लेकिन इस पर शाहरुख खान को लोगों ने ट्रॉल करना शुरू कर दिया। दोनों खान्स के साथ होने पर लोगों ने शाहरुख खान का मजाक बनाया। कई लोगों ने तो यह भी कहा कि शाहरुख को अपनी फिल्में हिट कराने के लिए सलमान खान की जरूरत पड़ती है। वहीं सलमान खान के फैन्स ने उन्हें बेहतर ऐक्टर भी बताया।

देखें कमेंट्स

https://twitter.com/TrollSRKHaters/status/818130385666248705

https://twitter.com/SalmansFreak02/status/818115058341449728