शाहरूख खान ने भले ही काम के चलते यूरोप में अपनी छुट्टियां कैंसिल कर दी हों लेकिन उनका परिवार अब भी विदेश में छुट्टियां मना रहा है। गौरी और सुहाना इस समय़ न्यूयॉर्क में हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से वे लगातार अपने फ्रेंड्स और फैंस को अपडेट कर रहे हैं।  गौरी ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे और सुहाना एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं। गौरी ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया – न्यूयॉर्क टाइम्स। शाहरूख जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं, ने इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए लिखा कि एक बेहद शानदार न्यूज़ के साथ न्यूयॉर्क टाइम्स। गौरतलब है कि न्यूयॉर्क टाइम्स दुनिया के प्रतिष्ठित अखबारों में शुमार किया जाता है।

शाहरूख आनंद एल राय की फिल्म ज़ीरो की शूटिंग खत्म करने के बाद अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने यूरोप गए थे। उन्होंने अपनी इस यूरोप यात्रा के दौरान स्पेन, इटली और फ्रांस जैसे देशों की यात्रा की थी। शाहरूख, गौरी के अलावा आर्यन और सुहाना ने भी फैंस को अपनी छुट्टियों से जुड़ी अपडेट्स लोगों को ऑनलाइन मुहैया कराईं। सोशल मीडिया पर सुहाना और उनके कज़न आलिया और अर्जुन चिबा की ऑनलाइन तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं वहीं आर्यन ने लंबे समय बाद इंस्टाग्राम पर अबराम के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। अर्जुन चिबा, गौरी खान के भाई विक्रांत चीबा के बेटे हैं। अमेरिका से भी गौरी सुहाना के साथ अपनी तस्वीरों को कैफेज़ और रेस्टोरेंट्स से शेयर कर रही हैं।

वहीं प्रोफेशनल लाइफ की अगर बात की जाए तो शाहरूख अपनी नई फिल्म ज़ीरो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने हाल ही में कैटरीना के बर्थ डे पर इस फिल्म के फर्स्ट लुक को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया था। शाहरूख ने इससे पहले ईद के मौके पर सलमान के साथ इस फिल्म का टीज़र भी शेयर किया था। सलमान खान इस टीज़र में एक कैमियो के तौर पर शाहरुख के साथ डांस करते नज़र आए थे। इस फिल्म में शाहरूख एक बौने इंसान के किरदार के रूप में नज़र आएंगे। रांझना और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके आनंद एल राय इस फिल्म के निर्देशक हैं और माना जा रहा है कि शाहरूख की एक अदद ब्लॉकबस्टर फिल्म की तलाश इस फिल्म के साथ ही पूरी हो सकती है।