सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि सलमान खान के होते उन्हें सगे भाई की जरूरत महसूस नहीं होती। ट्विटर पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या असल जिंदगी में आपको भाई की कमी महससू होती है? 50 साल के शाहरुख ने जवाब दिया, ‘मेरे दो बेटे मेरे लिए दोस्त, भाई और सब कुछ हैं। और भाईजान तो हमेशा हैं ही।’ शाहरुख और सलमान के बीच सालों अदावत रही। लेकिन हाल के दिनों में दोनों खान अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते सुने गए।
शाहरुख की नई फिल्म ‘दिलवाले’ इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इन दिनों वह हर तरह से इस फिल्म का प्रोमोशन कर रहे हैं। इस वीकेंड वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 9’ में भी इस फिल्म का प्रचार करेंगे। इसके लिए खास तौर पर सेट बनाया गया था और खास प्रोमो भी शूट किया गया। इस प्रोमो में दोनों खान काली मंदिर में जूते पहने दिखे तो इस पर विवाद भी हो गया।


