पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाज़ुक बनी हुई है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका हाल चाल पूछने के लिए पीएम मोदी समेत कई नेता पहुंचे हैं। ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे पूर्व पीएम अपनी कविताओं के लिए बेहद लोकप्रिय रहे। उनकी एक कविता की म्यूज़िक वीडियो में शाहरूख खान परफॉर्म तक कर चुके हैं।
इस वीडियो में जगजीत सिंह की मखमली आवाज़ को सुना जा सकता है। इसके अलावा वीडियो में शाहरूख खान का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा। वीडियो में अटल जी के भी कुछ शॉट्स को दिखाया गया है। इसके अलावा वीडियो के शुरूआत में अमिताभ बच्चन अपनी आवाज़ में कमेंट्री करते हैं। वे कहते हैं जिंदगी का शोर, राजनीति की आपा धापी, रिश्तों नातों की गलियां और क्या खोया क्या पाया के बाज़ारों से आगे, सोच के रास्तों पर कहीं एक ऐसा नुक्कड़ आता हैं, जहां पहुंच कर इंसान एकाकी हो जाता है, तब जाग उठता है कवि।
अटल बिहारी वाजपेयी एक प्रतिष्ठित कवि हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई शानदार कविताएं लिखी थीं। अटल जी को सुनने के लिए उनके राजनीतिक विरोधियों का भी तांता लगा रहता है। उन्होंने एक बार कहा भी था एक दिन ऐसा आएगा जब आप वर्तमान से पूर्व प्रधानमंत्री हो जाएंगे लेकिन आप जीवन में कभी भी पूर्व कवि नहीं बनते हैं। गौरतलब है कि इस म्यूज़िक वीडियो को मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था।