बॉलीवुड की भव्य बर्थ डे पार्टियों से दूर कैटरीना कैफ ने कल इंग्लैंड जाकर अपना बर्थ डे मनाया। 35 साल की कैट ने अपनी फैमिली के साथ बर्थ डे सेलेब्रेट किया। कैट को सुबह से ही उनके प्रशंसकों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी थी लेकिन शाम होते होते उन्हें अपने जन्मदिन का खास तोहफा मिला।  शाहरुख खान ने  कैटरीना के जन्मदिन पर अपने सोशल अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में कटरीना कैफ के लुक का पहला पोस्टर जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने एक मेसेज भी शेयर किया। उन्होंने मेसेज शेयर करते हुए लिखा –  ‘कैटरीना की कई खूबसूरत फोटोज हैं, लेकिन यह तस्वीर मुझे मेरी दोस्त की खूबसूरती से भी कुछ ज्यादा बयां करता है। उम्मीद है इसे आप सभी का प्यार मिलेगा।’

जीरो के पोस्टर के साथ शेयर की गई फोटो  में लिखा है –   ‘हमें पता है कि वो खूबसूरत है। हमें पता है कि वह हम सब के दिल को छू लेती है। उन्होंने ऐसे प्यार किया जैसे वह कभी हर्ट  न हुई हों। वह ऐसे डांस करती हैं जैसे उसे कोई देख न रहा हो। उन्होंने लाइफ को ऐसे जिया है जैसे जमीन पर ही जन्नत हो। लेकिन हम सभी कलाकार उस समय का इंतजार करते हैं जब हम सुंदरता और उसकी सतही जकड़न से परे किरदार की गहराईयों में समा जाने में सक्षम हो पाएं। उन्होंने आखिर मे बर्थ डे विश देते हुए लिखा – आपका पता नहीं, मुझे तो गुस्से में ये और भी हसीन लगती है।

हाल ही में सलमान खान के साथ कनाडा और अमेरिका में दबंग रिलोडेड टूर निपटाकर लौटीं कैटरीना को अब भी फिल्म जीरो का एक सॉन्ग सीक्वेंस शूट करना है। ऐसे में इंग्लैंड में परिवार के साथ समय बिता रही कैटरीना जल्दी ही भारत वापस लौट सकती हैं। इसके अलावा कैटरीना विजय आचार्य की बहुप्रतीक्षित फिल्म थग्स ऑफ हिंदोस्तां में भी नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे नज़र आएंगे। इसके अलावा कैट रेमो डिसूजा की एक अनाम फिल्म में भी काम करने वाली हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/