शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म फैन का ट्रेलर सोमवार को शाम 7.30 बजे मुंबई के यशराज स्टूडियो में लांच किया। इस मौके पर यशराज स्टूडियो के गेट शाहरुख खान के फैंस के लिए खोल दिए गये थे। लोगों की जबरदस्त भीड़ के बीच शाहरुख खान ने फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर लांच किया। ट्रेलर को लोगो की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सिर्फ 14 घंटों में अब तक 10 लाख लोग यूट्यूब पर ट्रेलर देख चुके हैं।

इससे पहले फिल्म के दो टीजर लांच किए जा चुके हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था।

फिल्म का निर्माण यशराज फिल्मस के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा हैं। जो इससे पहले बैंड बाजा बारात और शुद्द देसी रोमांस जैसी फिल्में बना चुके हैं। फैन 15 अप्रैल को रीलीज होगी।