शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म फैन का ट्रेलर सोमवार को शाम 7.30 बजे मुंबई के यशराज स्टूडियो में लांच किया। इस मौके पर यशराज स्टूडियो के गेट शाहरुख खान के फैंस के लिए खोल दिए गये थे। लोगों की जबरदस्त भीड़ के बीच शाहरुख खान ने फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर लांच किया। ट्रेलर को लोगो की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सिर्फ 14 घंटों में अब तक 10 लाख लोग यूट्यूब पर ट्रेलर देख चुके हैं।
We give you 5 reasons why we can’t get enough of @iamsrk in the #FANTrailer.
Read on: https://t.co/Ft92be4duu pic.twitter.com/F4v67QQcDJ
— Filmfare (@filmfare) February 29, 2016
इससे पहले फिल्म के दो टीजर लांच किए जा चुके हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था।
And he’s HERE! @iamsrk makes a JABRA entry at #FANTrailerLaunch pic.twitter.com/Za5rBcbDc1
— FAN (@FanTheFilm) February 29, 2016
FAN Mania at peak! #FANTrailerLaunch @FanTheFilm pic.twitter.com/AorA3Ar6RW
— Yash Raj Films (@yrf) February 29, 2016
फिल्म का निर्माण यशराज फिल्मस के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा हैं। जो इससे पहले बैंड बाजा बारात और शुद्द देसी रोमांस जैसी फिल्में बना चुके हैं। फैन 15 अप्रैल को रीलीज होगी।