ऐसा लगता है कि आलिया भट्ट अभी भी अपनी जिंदगी को लेकर काफी कंफ्यूज हैं। एक्ट्रेस की शाहरुख खान के साथ डियर जिंदगी कल 25 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। 23 साल की एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और किंग खान की एक फोटो अपलोड की। इसमें वो कुछ सोचते हुए नजर आ रही हैं वहीं शाहरुख उन्हें थम्स अप देते हुए आगे बढ़न के लिए कहते हुए दिख रहे हैं। आलिया ने इसे कैप्शन दिया केवल दो दिन। इस पोस्ट के कुछ देर बाद एक्ट्रेस ने बादशाह के साथ अपनी एक फोटो अपलोड की। जिसे कि उन्होंने कैप्शन दिया ट्विनिंग (जोड़ा) वाइब्स #डियर जिंदगी। इस फोटो में दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर की स्टार ने ऑफ शोल्डर का रफल टॉप और मैचिंग स्किनी जींस पहनी हुई है वहीं 51 साल के एक्टर ने कैजुअल लुक अपनाते हुए ब्लैक टी के साथ मैचिंग पैंट्स पहनी हैं।
गौरी शिंदे की फिल्म सिनेमैटोग्राफर कायरा नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसकी मुलाकात जग (शाहरुख खान) से होकती है। इसके बाद वो जिंदगी जीने के नए नजरिए के बारे में जानती है। इस फिल्म में कुणाल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अली जफर और अंगद बेदी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 25 नवंबर को पूरी दुनिया में रिलीज होगी।
बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बातें आलिया की लव लाइफ के बारे में की जाती हैं। इसके बाद उनकी परफॉर्मेंस और फिल्मों के बारे में कोई सवाल किया जाता है। लेकिन आलिया ने कभी भी अपने साथ जुड़े नाम को डेट करने के सवाल पर कुछ नहीं कहा है। ऐसी खबर है कि जब से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है तबसे वो वरुण धवन, अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर चुकी हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने हमेशा यही कहा है कि उनका सभी के साथ दोस्ती का रिश्ता है। तो सवाल उठता है कि आखिर कौन है आलिया का असली ब्वॉयफ्रेंड? इस सवाल का जवाब किसी और ने नहीं बल्कि उनके स्टूडेंट ऑफ द ईयर के को-स्टार वरुण धवन ने दिया है। कॉफी विद करण सीजन 5 के शो पर जब एक्टर से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आलिया दुबई के एक लड़के को डेट कर रही हैं।
