हिन्दी सिने जगत के किंग ख़ान की आनेवाली फिल्म ‘फैन’ के रिलीज की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले यह फ़िल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होनेवाली थी। लेकिन अब इसके लिए दर्शकों को थोड़ा और ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ेगा।
ख़बर है कि शाहरुख ख़ान की फ़िल्म ‘फैन’ बकरीद के मौक़े पर रिलीज़ हो सकती है। इस फ़िल्म में शाहरुख ख़ान दोहरे किरदार में नज़र आएंगे।
इस फ़िल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा है, जबकि निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।
