अभिनेता शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि अपनी आगामी कॉमेडी ड्रामा ‘दिलवाले’ में वह ‘बेहद कूल’ कार स्टंट कर रहे हैं। फिलहाल, बुल्गारिया में फिल्म की शूटिंग कर रहे 49 वर्षीय अदाकार ने रोहित शेट्टी निर्देशित फैमिली इंटरटेनर में एक्शन दृश्यों के लिए ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘कुछ बेहद कूल कार स्टंट किए और उन लोगों की टीम का शुक्रिया जिसने खतरा उठाकर इसे शूट किया। बेहद शानदार…दिलवाले।’’

‘दिलवाले’ में शाहरुख और काजोल की जोड़ी फिर से दिखेगी। अंतिम बार इन दोनों की जोड़ी करण जौहर की ‘माय नेम इज खान’ में नजर आयी थी।

2013 में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की सफलता के बाद रोहित के साथ शाहरुख की यह दूसरी फिल्म है। फिल्म में वरुण धवन, ‘हीरोपंती’ की अदाकारा कीर्ति सेनन, विनोद खन्ना, बोमन ईरानी, कबीर बेदी, संजय मिश्रा समेत अन्य कलाकार हैं।